बिना अस्थायी कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर बिजली चोरी के आरोप में पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी गोगरी. दुर्गा पूजा आयोजन के लिए इस साल पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन के लिए राहत भरी खबर मिली है. बिजली कंपनी ने अस्थायी बिजली कनेक्शन की दरों में कमी की घोषणा की है, इससे पूजा आयोजकों को आर्थिक रूप से थोड़ी सहूलियत मिलेगी. पिछले साल की तुलना में इस साल की दरें कम हैं, जो विशेष रूप से बड़ी पूजा समितियों के लिए राहत की बात है. बिना कनेक्शन के किसी भी पंडाल में बिजली आपूर्ति नहीं दी जायेगी. पूजा के दौरान सुरक्षित, निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का आदेश है. सभी दुर्गा पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल 1995 के मानकों के अनुसार विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए रखरखाव सुनिश्चित किया जाये. तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जायेगी. सभी 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन का रखरखाव दुर्गा पूजा के पूर्व पूरा कराया जाये. सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो, तार टूटने की कोई संभावना नहीं हो. पंडालों में कनेक्शन के पूर्व जेई को देख लेना होगा ताकि किसी प्रकार की घटना नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

