अलौली विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण एवं वाहन जांच अभियान………….. खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अलौली विधानसभा क्षेत्र के सहबन्नी, मेघौना, रामपुर अलौली सहित विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य प्रेक्षक पी शिवा शंकर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री शंकर ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों एवं तैनात सुरक्षा बलों से बातचीत की. उन्होंने स्थानीय स्थिति, कानून-व्यवस्था तथा मतदाताओं के बीच सुरक्षा की भावना का आकलन किया. यह सुनिश्चित किया कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार की धमकी या दबाव न दिया जा रहा हो. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन जांच की गयी. सभी वाहनों के पास आवश्यक अनुमति पाई गयी. कोई भी वाहन बिना वैध अनुमति के नहीं मिला. निरीक्षण के अंतर्गत (बल मूल्यांकन) भी किया गया. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समुचित समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने आम नागरिकों को मतदाता हेल्पलाइन 1950, सीवीआईजीआईएल ऐप तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी दी. ताकि मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना तुरंत साझा कर सकें. यह निरीक्षण एवं जांच अभियान निर्वाचन प्रक्रिया को भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

