मानसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में तालाब में डूबने से सोमवार को एक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जिसकी पहचान स्वर्गीय भोला सिंह की करीब 70 वर्षीय पत्नी जिछिया देवी के रूप में हुई. घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि जिछिया देवी सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत यादव, उप मुखिया पवन पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव, सरपंच प्रतिनिधि भारत यादव, डॉलर सुशील कुमार, राजीव पासवान आदि दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

