चौथम. थाना क्षेत्र के तेलौंछ पंचायत के बड़ी तेलौंछ गांव में रविवार को आग लगने से आठ परिवारों का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा ने बताया कि अगलगी की घटना में प्रमोद तांती, माया कुमारी, निरंजन कुमार, सुरो तांती, रीमा देवी, जागो तांती, गोविंद तांती एवं फेकनी देवी का घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रविराज के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. खाना बनाने के क्रम में आग लगने की बात कही जा रही है. सूचना पर ग्रामीण नवीन कुमार सिंह, रंजन टाइगर आदि भी पहुंचे थे. चौथम सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है