रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर का पुनर्निमाण शुरू चौथम. प्रखंड के नवादा गांव स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर एक साथ दर्जनों की संख्या में ध्वजारोहण किए जाने की परंपरा है. इस बार भी रविवार को रामनवमी के अवसर पर एक साथ गांव के दर्जनों लोग एक साथ मिलकर दर्जनों ध्वजारोहण किए. इस दौरान लोगों में गजब का उत्सवी माहौल देखा गया. साथ ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया. ग्रामीण राजीव रंजन उर्फ राजा ने बताया कि सार्वजनिक हनुमान मंदिर में गांव के डेढ़ हजार से अधिक ध्वजारोहण किया जाता है. उन्होंने बताया कि गांव में परंपरा है कि सभी एक साथ मिलकर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण करते हैं. ग्रामीण एकजुटता का संदेश देते हैं. इधर, चौथम हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर के पुनर्निमाण को लेकर मंदिर का शिलान्यास किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के गर्भगृह में संगमरमर की मूर्ति स्थापित की जायेगी. मौके पर ज्योतेंद्र नारायण सिंह, मतींद्र नाथ मिश्र, सज्जन कुमार, फरेश सिंह, शंकर सिंह, अशोक राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

