खगड़िया. जिले में चल रहे राजस्व महा-अभियान के तहत शिविर का डीएम नवीन कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिविरों में उपस्थित आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. मंगलवार को राजस्व महा-अभियान के तहत 58 पंचायतों में शिविर लगाया गया. शिविर में सैकड़ों रैयतों और भू-धारकों ने भाग लिया. ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, नामांतरण, बंटवारा व छूटी जमाबंदी से संबंधित आवेदन जमा किए. एडीएम आरती ने बताया कि सबसे अधिक 12 शिविर गोगरी, 11 खगड़िया, 9-9 अलौली एवं परबत्ता व 4 शिविर बेलदौर प्रखंड में लगाया गया. पहले चरण में हल्का स्तर पर पंजी-2, सुधार फॉर्म और जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया था, जिसके बाद अब प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर भू-अभिलेखों के सुधार कार्य को गति दी जा रही है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आए सभी आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर न्याय और सुविधा मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व व्यवस्था को मजबूत और सरल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

