गोगरी.जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को गोगरी पहुंच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. डीएम ने मध्य विद्यालय उसरी स्थित बाढ़ राहत शिविर में रह रहे बच्चे के बीच दूध और टॉफी का वितरण किया. मौके पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, डीएसपी रमेश कुमार, गोगरी सीओ दीपक कुमार और डीटीओ विकास कुमार मौजूद थे. डीएम ने गोगरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गोगरी, रामपुर, बौरना आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आप सभी चिंतित न हों, जिला प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने तत्काल संबंधित पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिया. उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आश्रय स्थल पर बिजली, पानी, खाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इधर प्रखंड मुख्यालय में घंटों तक जिलाधिकारी ने एसडीओ, अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी, गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बाढ़ से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की बाढ़ राहत शिविर सहित सामुदायिक किचन में बन रहे बाढ़ पीड़ित के लिए भोजन का गहन अवलोकन किया. डीएम ने सामुदायिक रसोई घर, मेडिकल कैंप व पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा तथा पशुचारा के वितरण का निरीक्षण किया गया. गुटखा की दुकान देख भड़के डीएम बाढ़ राहत शिविर रामपुर के समीप में जीएन बांध के किनारे गुमटी में गुटखा की दुकान देख डीएम भड़क गये. खुद से दुकान से गुटखा हटाते हुए गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार को सभी गुटखा जब्त करते हुए दुकानदारों को पांच-पांच सौ का जुर्माना करने का निर्देश दिया. डीएम के इस कार्रवाई से रामपुर जीएन बांध पर सभी दुकानदारों के बीच हडकंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

