बेलदौर. नगर पंचायत बेलदौर अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में बेलदौर पुस्तकालय के पीछे से लेकर सत्संग भवन तक सड़क निर्माण कार्य 15वें वित्त योजना से की जा रही है. लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को संज्ञान में लेते हुए कार्य स्थल पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी एवं नगर पंचायत के जेई सुनील कुमार के घटना स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा पदाधिकारी को कहा गया कि जब तक सड़क की जमीन को माफी नहीं की गई फिर सड़क का निर्माण कैसे हो रहा है. इसी बात को लेकर एक पक्ष एक दूसरे पक्ष के ग्रामीणों के बीच नोक झोंक होने लगा. वही एक पक्ष के द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा सड़क निर्माण को तीव्र गति से करने की मांग कर रहे थे. जिस कारण दोनों पक्षों में नोक झोक हुआ एक पक्ष की बातों को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नजर अंदाज कर कार्य एजेंसी को सड़क निर्माण करने का आदेश दे दिया. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी द्वारा कहा गया था कि जेसीबी द्वारा गड्ढे को भरा जाएगा उसके बाद सड़क निर्माण कार्य चालू होगा. लेकिन इनके निर्देश की अवहेलना कर पूर्व की भांति काम किया जा रहा है. इससे पोषक क्षेत्र के लोगों में नाराजगी पनप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

