-वैश्य पोद्दार महासभा ने लोजपा रा के जिलाध्यक्ष मनीष को किया सम्मानित खगड़िया. रविवार को गौशाला रोड में वैश्य पोद्दार महासभा के जिला कमेटी का बैठक हुई. लोजपा रा के मनोनीत जिला अध्यक्ष को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता वैश्य पोद्दार महासभा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पोद्दार ने की. मंच संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य विनीत विक्रम ने की. जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि लोजपा रामविलास पार्टी ने छोटे भाई मनीष कुमार उर्फ नट्टा सिंह को जिला अध्यक्ष बनाने का काम किया है. जिससे पूरे वैश्य पोद्दार में हर्ष है. समाज के लोग लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से राजेश वर्मा जी का मदद किया था. आगे भी वैश्य पोद्दार महासभा के लोग तन मन धन से साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 14 सितंबर को जिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिला महासचिव विमल पोद्दार ने कहा जो पार्टी पोद्दार को टिकट देगी हम उनके साथ रहेंगे. वहीं लोजपा रा के जिलाध्यक्ष नट्टा सिंह ने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. मुझे मेरे समाज वैश्य पोद्दार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. वह किसी भी स्वजाति को हर समय हर संभव अंतिम व्यक्ति तक मदद के लिए तैयार रहेंगे. वहीं रामानुज कुमार, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभू पोद्दार ने चादर, माला एवं पुष्पगुच्छ देकर मनीष कुमार को सम्मानित किया. मौके पर रविन्द्र पोद्दार, सुरेन्द्र पोद्दार, निर्मल देव, संतोष पोद्दार, विकास पोद्दार, अनिल गांधी, निखिल देव, पांडव पोद्दार, जितेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

