मेला कमेटी की ओर से भव्य तोरण द्वार का किया गया निर्माण
परबत्ता. प्रखंड के मड़ैया बाजार स्थित सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ. इस वर्ष कमेटी की ओर से भव्य पूजा पंडाल एवं आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है. मां के दरबार में संध्या में आरती एवं सुबह में मां दुर्गा सप्तशती पाठ की गुंजने लगी है. शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. मेला मालिक मंटू शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ भगत, खेल मंत्री विश्वनाथ मंदिर, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल बताते है कि मां दुर्गा सभी की मनोकामना पूरी करती है. 1985 में मंदिर की स्थापना किया गया है. तभी से लोग श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मां की आराधना भक्तजन करते आ रहे हैं. वैष्णवी मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. रात्रि में सप्तरंगी प्रकाश की अनुपम छटा बिखेरती है. यहां पूजा के साथ साथ चार दिवसीय रात्रि में नाटक का मंचन किया जाएगा. 28 सितंबर को रात्रि आठ बजे परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा पृथ्वीराज चौहान नामक नाटक का फीता काटकर मेला का उद्घाटन करेंगे. 29 सितंबर की रात्रि खूनी नादिर शाह नामक नाटक, 30 सितंबर को अर्जुन वध नामक नाटक तथा एक अक्टूबर को रात्रि चंबल घाटी का लुटेरा नामक नाटक का मंचन किया जायेगा. वहीं विजयदशमी के दिन दो अक्टूबर को ग्रामीण युवाओं के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें लाठी ,भाला आदि के साथ कला प्रस्तुत किया जाएगा. वही संध्या में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जायेगा. जिसमें हजारों श्रद्धाल भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

