20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट समेत अन्य तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटे श्रद्धालु

घाट की साफ सफाई समेत रोशनी की व्यवस्था, अस्थाई चेंजिंग रूम आदि के लिए बांस बल्ले लगाये जा रहे हैं

बेलदौर. नपं बेलदौर समेत सुदूरवर्ती इलाके में शनिवार को चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन का अनुष्ठान नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. इसके साथ ही व्रती एवं श्रद्धालु,छठ घाट समेत खरना, सूर्योपासना आदि की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट गए. श्रद्धालुओं की अलग-अलग टोली नपं स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर के तालाब के कच्चे छठ घाट पर साफ सफाई व सीढ़ी बनाने में युद्धस्तर पर जुट गए तो अन्य जगहों पर भी पानी भरे गड्ढे या निकटवर्ती जलस्रोत समीप लोग छठ घाट की साफ सफाई एवं सीढ़ी बनाने में जुटे रहे, हालांकि करीब एक सप्ताह पूर्व नगर पंचायत चेयरमेन ममता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश के निगरानी में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट के साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू करवा दी गई थी. इस क्रम में उक्त तालाब में भरे पूरे जलकुंभी की हटाया जा रहा है, जबकि उक्त तालाब के आधे भाग में पक्की सीढ़ी घाट निर्मित है, वहीं शेष भाग का पक्कीकरण अधर में लटका हुआ है जबकि छह माह पूर्व उक्त घाट के जीर्णोद्धार के लिए जिप मद से शिलान्यास पट लगाकर मिट्टी भी उड़ाही कर दी गई थी. जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को घाट बनाने के दौरान भुगतना पड़ रहा है. हालांकि नगर प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट के सौन्दर्यीकरण को लेकर सरकारी स्तर सभी आवश्यक तैयारी जारी है, घाट की साफ सफाई समेत रोशनी की व्यवस्था, अस्थाई चेंजिंग रूम आदि के लिए बांस बल्ले लगाये जा रहे हैं. इसके कारण माहौल उत्सवी बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel