पसराहा. चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी. इसके साथ ही व्रती एवं श्रद्धालु, छठ घाट समेत खरना, सूर्योपासना आदि की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट गए हैं. श्रद्धालुओं की अलग-अलग टोली कच्चे तालाब के छठ घाट पर साफ सफाई व सीढ़ी बनाने में युद्धस्तर पर जुट गए. जहां पक्की सीढ़ी घाट बना है वहां घाट की सफाई एवं रंगरोगन किया जा रहा है. क्षेत्र के कुछ लोग खेत व दरवाजे पर जेसीबी से गड्ढा कर छठ घाट बनाने में जुटे हैं. सभी घाट की साफ सफाई समेत रोशनी की व्यवस्था, अस्थाई चेंजिंग रूम आदि के लिए बांस बल्ले लगाये जा रहे हैं. पर्व को लेकर लोगों में एक अलग उत्सवी माहौल बना हुआ है. गोगरी सीईओ दीपक कुमार ने बताया सभी घाटों की लिस्ट तैयार किया गया है. सभी जगह गोताखोर तैनात रहेंगे. राम जानकी ठाकुरवाड़ी के अध्यक्ष भूषण सिंह ने बताया सोंडीहा हरतोरा पारही पर 24 घंटे रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

