23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन पूजा का किया वर्णन

प्रखंड के सैदपुर गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा से पुरा गांव भक्तिमय हो गया है

मानसी. प्रखंड के सैदपुर गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा से पुरा गांव भक्तिमय हो गया है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे हैं. श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए अयोध्या आश्रम लखनऊ से पधारे कथा वाचिका कल्पना मधुर शास्त्री ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया. कथा में उपस्थित श्रोताओं से कहा कि लीला और क्रिया में अंतर होती है. अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है. इसे ना तो कर्तव्य का अभिमान है और ना ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की. जिससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे. उन्होंने कहा कि माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है. कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की. उन्होंने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सराबोर कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर कंस उनकी मृत्यु के लिए राज्य की सबसे बलवान राक्षसी पूतना को भेजा था. जहां राक्षसी पूतना भेष बदलकर भगवान कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है. लेकिन भगवान उसका वध कर देते हैं. इसी प्रकार कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन कार्यक्रम की तैयारी करते हैं. लेकिन भगवान कृष्ण उनको इंद्र की पूजा करने से मना कर देते हैं. गोवर्धन की पूजा करने के लिए कहते हैं. यह बात सुनकर भगवान इंद्र नाराज हो जाते हैं. गोकुल को बहाने के लिए भारी वर्षा करते हैं. इसे देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं. भारी वर्षा को देखकर भगवान कृष्ण कनिष्ठ अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर सभी लोगों को उसके नीचे छिपा लेते हैं. भगवान द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों को बचाने से इंद्र का घमंड चकनाचूर हो गया. मथुरा को कंस के आतंक से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया. मौके पर मुख्य यजमान मिथिलेश सिंह, अमित सिंह, देवेन्द्र साह, कृष्ण देव स्वर्णकार, विपिन सिंह, कमेटी के अध्यक्ष जवाहर सिंह, संचालक राजनीति प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष भूषण सिंह, अजय सिंह, सतीश, सिंह, सोनू कुमार, विवेकानंद मेहता, डॉ. राजीव कुमार, राम-लखन आजाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तपेन्दर सिंह, पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार सिंह, शिक्षक पवन कुमार सिंह, कृष्ण देव सिंह, सुमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel