11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परबत्ता व बेलदौर के मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

परबत्ता व बेलदौर के मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

खगड़िया. विधानसभा चुनाव के सफल, पारदर्शी व सुचारु संचालन के लिए गुरुवार को परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण केंद्रीय विद्यालय, जेएनकेटी इंटर हाई स्कूल तथा रोज बर्ड हाई स्कूल में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों परबत्ता व बेलदौर के पीठासीन पदाधिकारी व मतदान अधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. ताकि मतदान दिवस के दिन सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन दक्षता व पारदर्शिता के साथ कर सकें. प्रशिक्षण सत्र में मतदान प्रक्रिया, मतदाता पहचान, ईवीएम व वीवीपैट के संचालन, मतदान केंद्र प्रबंधन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं तथा आचार संहिता पालन से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता, पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने पर विशेष बल दिया. प्रशिक्षण स्थलों पर प्रतिभागियों को ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक प्रदर्शन कराया जा रहा है, जिससे मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक तकनीकी पहलू की सटीक समझ सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी तथा पर्यवेक्षक द्वारा किया गया. बताया जाता है कि प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं, बैठने, पेयजल, विद्युत व स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की गयी. मौके पर जिला प्रशासन ने अपील की कि सभी मतदान कर्मी अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लें. निर्वाचन कार्य के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता की भावना के साथ कार्य करें. ताकि प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, सहज व सुगम मतदान अनुभव प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel