10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग : सांसद

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग : सांसद

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्लास्टिक , कम्युनिटी किचन, सूखा राशन का किया जा रहा वितरण खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आपदा मंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषणा करने का अनुरोध किया है. सांसद ने कहा कि बीते कुछ दिनों से गंगा व गंडक नदियों के जलस्तर में निरंतर वृद्धि के कारण परबत्ता प्रखंड के माधवपुर, कबेला, दरियापुर भेलवा, जोरवारपुर, तेमथा करारी, कुल्हड़िया, भरसो, सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, लगार, गोगरी प्रखंड के बोरना, रामपुर, बन्नी, कटघरा, गोगरी, झिटकीया व नगर परिषद क्षेत्र के मीरगंज, शारदा नगर, मानसी के नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच के जालिम बाबू टोला व मटिहानी तथा सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर मध्य, रहीमपुर दक्षिणी व नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 30 तथा 31 के पूर्णतः बाढ़ की चपेट में आ गया है. सांसद ने बताया कि इस विकट आपदा ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित आश्रय स्थलों पर शरण लिए हुए हैं. सांसद ने कहा कि जिले की मुख्य आजीविका कृषि व पशुपालन पर आधारित है, जो बाढ़ से प्रभावित हुई है. फसलें नष्ट हो गयी है. पशुओं के चारे की कमी उत्पन्न हो गयी है. कई घर बाढ़-कटाव में नष्ट हो चुके हैं. किसानों व पशुपालकों को गहरी आर्थिक क्षति पहुंची है. हजारों परिवार आजीविका संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि खगड़िया जिले के इन प्रखंडों व पंचायतों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए. ताकि पीड़ित परिवारों को आवश्यक आर्थिक सहायता, मुआवजा व अन्य सरकारी राहत योजनाओं का लाभ तत्काल मिल सके. सांसद ने कहा आपकी संवेदनशील व त्वरित पहल लाखों पीड़ितों के लिए जीवनरेखा सिद्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel