15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहियार के दीपक पहलवान विजेता व रसौंक के जावेद पहलवान बने उपविजेता

कुश्ती एक प्राचीन खेल है. जो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ पहुंचाता है

खगड़िया. शनिवार को पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बलुआही ठाकुरबाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय झूलन महोत्सव में आयोजित कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का उद्घाटन पहलवानों से परिचय कर किया. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बलुआही ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष दो दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. कुश्ती प्रतियोगिता में खगड़िया जिला का नाम रौशन करने वाले रोहियार के दीपक पहलवान भी आज कुश्ती लड़ रहे हैं. दीपक पहलवान राष्ट्रीय कुश्ती में भी भाग ले चुके हैं. कुश्ती एक प्राचीन खेल है. जो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ पहुंचाता है. यह ताकत, सहनशक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार करता है. इस कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बनारस, हरियाणा, खगड़िया, बेगूसराय ,पटना से भी महिला पहलवान कुश्ती लड़ने आये हैं. बलुआही ठाकुरबाड़ी में हो रहे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रोहियार खगड़िया के दीपक पहलवान को शील्ड दिया. दूसरे स्थान पर खगड़िया रसौंक के जावेद पहलवान और तीसरे स्थान पर गाजीपुर उतर प्रदेश के लालू पहलवान रहे. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,बलुआही ठाकुरबाड़ी के सचिव वेदो यादव,सदस्य सह बार कौंसिल खगड़िया के पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह,नंदन यादव, गौतम यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार ,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, खगड़िया राजद नागर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार मानसी राजद नगर अध्यक्ष रविश यादव ,पुजारी गोपाल झा, विक्रम झा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel