मानसी. धमहारा घाट स्टेशन पर बुधवार की देर शाम ट्रेन से गिर जाने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव की पहचान सहरसा जिला सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार साहु टोला निवासी स्व बहुरलाल देव के 66 वर्षीय पुत्र गणेश लाल देव के रूप में पहचान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

