खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइट एंड कैंपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया. लैंप लाइट एंड कैंपिंग सेरेमनी में वर्ष 2024 -2027 सेशन के प्रथम वर्ष की 58 छात्राओं को लैंप लाइटिंग एंड कैंपिंग कार्यक्रम में भाग लिया. उन्हें अपने कर्तव्यों की शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार ने सर्व प्रथम फीता काट कर किया. इस अवसर पर नर्सिंग सेवा की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी और मेहनत से शिक्षा पूरी कर मानव सेवा करने को कहा गया. बताया गया मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेम कुमार कहा कि एक अनुभवी जीएनएम चिकित्सक के समकक्ष होती है. इस वजह से उनकी प्राथमिकता बढ़ जाती है. जीएनएम इंस्टीट्यूट की प्राचार्या सरफीना कुमारी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समारोह की शुरुआत पारंपरिक गीत मंगलमय दिन आज हे सखी, पाहुंन आयल से की गयी. अतिथियों द्वारा छात्राओं का कैंपिंग की गयी. प्राचार्य सरफीना कुमारी ने सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. मणी भूषण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, गोगरी जमालपुर एएनएम स्कूल के प्रिंसिपल गौरव कुमार, जीएनएम स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल मंजू कुमारी, पारा मेडिकल प्रभारी चुन्नी कुमारी, ट्यूटर सुजाता कुमारी, प्रधान सहायक कृष्णा कुमार को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह का सफल मंच संचालन द्वितीय वर्ष छात्रा सोनल राज, आलिया नाज ने किया. समारोह में संस्थान की वार्डन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

