चौथम. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौथम का बुधवार को सिविल सर्जन डॉ रमेनेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की साफ सफाई सहित दवा की स्थिति, ओपीडी सहित समय पर डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. साथ ही प्रसव गृह सहित बेड़ की स्थिति, आपातकालीन कक्ष, ऑक्सीजन की व्यवस्था तमाम बातों को ध्यान में रखकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर एवं कर्मियों की समय पर उपस्थित सही पायी गयी. ऑफिशियल विधि व्यवस्था पर भी बहुत ज्यादा खामियां नहीं पाई गई. हालांकि इसके बावजूद सीएस ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिए. कहा कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मैनेजर अमर कुमार, ड्यूटीरत डॉक्टर, एएनएम मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

