बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल एवं कुर्बन पंचायत में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बोबिल के फुलवडिया गांव स्थित मेला ग्राउंड एवं कुर्बन गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मेले में भगवान कृष्ण वासुदेव गणेश कार्तिक राधा और रुकमणी की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी हर साल अलग-अलग तारीखों पर मनाई जाती है. इसलिए मेले की तारीख भी हर साल बदलती रहती है. उक्त दोनों स्थल पर कृष्ण अष्टमी का मेला दो दिनों तक चलता है और काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना एवं मेले का आनंद उठाने उमड़ पड़ते हैं. वहीं उक्त दो दिवसीय मेले के दौरान दर्शकों के मनोरंजन को लेकर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बोबिल में उक्त मेला में अंगिका गायिका सौम्या सिंह की मनमोहक प्रस्तुति किया जाना प्रस्तावित है. जबकि कुर्बन गांव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण माहौल में उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं रविवार की अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो जगह कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण माहौल में उक्त दो दिवसीय मेला संपन्न कराने को लेकर मेला कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

