13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर उमड़ी बाजार में लोगों की भीड़

उक्त रूट से आवाजाही कर रहे लोगों को घंटों जाम की स्थिति से जुझते अन्य वैकल्पिक रूट से आवाजाही करने को भी विवश होना पड़ा

बेलदौर. आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना के अवसर पर पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर बेलदौर बाजार समेत सुदूरवर्ती इलाके के हाट बाजार में पूजन समेत सभी आवश्यक सामग्री खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रही, उक्त रूट से आवाजाही कर रहे लोगों को घंटों जाम की स्थिति से जुझते अन्य वैकल्पिक रूट से आवाजाही करने को भी विवश होना पड़ा. वहीं बाजार में सड़क किनारे महाप्रसाद के सामग्री से आसपास का माहौल गुलजार रहा, बाजार की रौनक नारियल, डाभ, सुथनी, मौसमी फल एवं तरह तरह की मौसमी सब्जियों से आकर्षक बनी रही. वहीं देर शाम होते ही व्रती खरना के साथ ही 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत की तैयारी में जुट गई. इसके लिए मिट्टी के चूल्हे पर पवित्रता एवं श्रद्धाभाव से छठव्रती गुड़ के खीर, ठेकुआ, पुरी आदि बनाने में जुटी रही. जबकि छठ पर्व के अवसर पर आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव की चर्चाएं भी गरम थी. त्योहार के व्यवस्तता में आमलोगों की व्यस्तता के बावजूद प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज थी, राष्ट्रीय लोजपा की प्रत्याशी सुनिता शर्मा अपने चुनावी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर महिलाओं को घर घर जाकर छठ पर्व की बधाई दे रही थी. तो महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश निषाद समर्थकों के साथ छठ पर्व की तैयारी में मशगूल श्रद्धालुओं से जनसंपर्क कर बधाई देते नजर आए. वहीं एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल भी लोगों से छठ पर्व की तैयारी को लेकर की जा रही तैयारी का हाल जानने में व्यस्त थे, वहीं छठ पर्व के अनुष्ठान कर रही इंडिया इंकलुसिव पार्टी प्रत्याशी तनिशा चौहान खरना पर्व पर जनसंपर्क कर पर्व की बधाई देते नजर आई, इसके अलावे अन्य दलों समेत निर्दलीय उम्मीदवार छठ पर्व के उत्सवी माहौल में व्यस्त लोगों को महज एक सप्ताह समय ही चुनाव के बच्चे रहने की विवशता बताते चुनावी उत्सव का रंग चढ़ाने में मशगुल नजर आए. इसके कारण छठ पर्व के उत्सवी माहौल में चुनावी उत्सव के रंग से काफी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel