11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा, कारतूस, मिस फायर व खोखा के साथ अपराधी गिरफ्तार

आशंका होने पर तलाश ली गयी तो रणवीर के पास अवैध हथियार बरामद हुआ

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी पीकेट प्रभारी ने एक अपराधी को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अमौसी पीकेट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गश्ती के दौरान मारनडीह गांव निवासी स्व. रामोतार पासवान के पुत्र रणवीर पासवान को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि रणवीर पासवान के पास से एक कट्टा,16 जिंदा कारतूस,2 मिस फायर कारतूस व 1 खोखा बरामद किया गया. बताया कि पुलिस को देखते की भागने का प्रयास किया. आशंका होने पर तलाश ली गयी तो रणवीर के पास अवैध हथियार बरामद हुआ. बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि एक सप्ताह में दूसरी सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि बीते दिनों किता घाट से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. हथियार तस्कर के पास से एक देशी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. पीकेट प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर लगातार अपराधी व अपराध के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारी व अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel