गोगरी. कर्म, सृजन, वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को धूमधाम से की गयी. अनुमंडल सहित पूरे प्रखंड के गैरेज से लेकर घरों के साथ फैक्ट्रियों में भगवान विश्वकर्मा पूजे गये. सुबह से ही सभी अपने गैरेज, फैक्ट्रियों, मोटर पार्ट्स की दुकान के साथ-साथ आम लोग अपने-अपने वाहन की सफाई में लग गये थे. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महद्दीपुर में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी. कॉलेज के सभी लैब के उपकरणों की पूजा के साथ-साथ परिसर में भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति की स्थापना की गयी. पूजन के बाद सभी छात्र-छात्राओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने बताया कि धूमधाम से महाविद्यालय परिसर में बाबा विश्वकर्मा की पूजा की गयी है.
इधर,
मानसी स्थित प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क परिसर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के अवसर पर प्रसाद वितरण के बाद रात्रि में भोज का आयोजन किया गया. प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क के प्रबंधक कुणाल किशोर के नेतृत्व में पूजा पाठ किया गया. मौके पर मानसी निवासी समाजसेवी चुन्नू शर्मा, उप सभापति सुमन कुमार, समाजसेवी गौरव यादव, नवीन पासवान, अभिमन्यु कुमार, अजय कुमार, कमल किशोर कुमार, ब्रजेश कुमार, जहांगीर आलम, राजीव पंडित, रवि रावत, वार्ड पार्षद तुनमुन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

