परबत्ता. प्रखंड में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न दलों के द्वारा अलग अलग राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो चुका है. इस क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत परबत्ता के कबीर मोती दर्शन कॉलेज स्थित एक विवाह भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रुप में सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढबले, राज्य सचिव ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार समेत खगड़िया जिला के अन्य नेतागण संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

