परबत्ता. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त संग्रह पट को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने की. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, प्रोग्राम ऑफिसर श्रवण कुमार, वीबीडीएस अरुण कुमार, डब्लूएचओ प्रतिनिधि, और शिक्षा विभाग से रोहित कुमार एवं अनुज कुमार उपस्थित थे. अतिरिक्त जीविका की ओर से प्रतिमा कुमारी, अंकिता प्रश्नु, सीमा कुमारी एवं रचना कुमारी ने भाग लिया. बैठक में रेंडम साइट और सेंटिनल साइट पंचायतों के मुखिया राजीव चौधरी व देवेंद्र शर्मा उपस्थिति थे. जिन्होंने फाइलेरिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

