21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से घर लौट रहे ठेकेदार की आरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

रामदुलार की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है

मृतक अलौली प्रखंड के बहादुरपुर वार्ड संख्या 7 के रामदुलार के रूप में हुआ पहचान अलौली. प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत निवासी ठेकेदार दिल्ली से घर लौट रहा था. रविवार की सुबह आरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड संख्या 7 निवासी बनहु यादव के 35 वर्षीय पुत्र रामदुलार यादव दिल्ली में रहकर राइस मिल का ठेकेदारी करता था. ठेकेदारी के बल पर ही परिवार का भरण पोषण करता था. बताया जाता है कि गांव से राइस मिल में काम करने के लिए मजदूर लेकर जाया करता था. अब आने वाले दुर्गापूजा व दिपावली व छठ के दौरान दिल्ली से अधिकांश मजदूर लौटने वाला था. काम चालू रखने के लिए रामदुलार इलाके से मजदूर को अग्रिम राशि देकर दिल्ली ले जाता. लेकिन, दिल्ली से लौटने के दौरान आरा स्टेशन पर हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि रामदुलार के साथ चल रहे यात्री ने बताया कि ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो नीचे उतर कर पानी लाने के लिए दुकान पर गया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान रामदुलार का पैर फिसल गया. घटना स्थल पर ही रामदुलार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामदुलार को दो पुत्र और एक पुत्री है. अब छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामदुलार की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी गमगीन है. पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि टुनटुन पासवान ने घटना पर दुख व्यक्त किया. इधर, देर रात शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel