चौथम. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार मिथलेश निषाद को चौथम प्रखंड के शिशवा गांव में उनके समर्थकों ने दूध से नहलाया. अब समर्थकों द्वारा प्रत्याशी को दूध से नहलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायलर हो रहा है. जानकारी के अनुसार प्रत्याशी बुधवार की शाम में चौथम प्रखंड के शिशवा गांव में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान जवाहर यादव के घर पर समर्थकों ने उन्हें दूध से नहला दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

