परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य इब्राहिम शाह का निधन हो गया. बुधवार को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक मोजाहिदपुर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया. जहां मिट्टी व पुष्प अर्पित करने भारी संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे. बता दे कि बीते 20 अक्तूबर को भवानीपुर थाना के समीप एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिसके बाद बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में उनका उपचार चल रहा था. मंगलवार देर शाम उनका निधन हो गया. उनके निधन पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कुमार, अनवर आलम, पार्षद दयानंद दास, प्रतिनिधि विकास कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

