बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 45 वर्षीय पंकज झा के पुत्र अमित कुमार ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पिता की हत्या कर कोसी नदी में शव को गायब कर देने की शिकायत की है. पुलिस मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर इसमें संलिप्त हत्यारों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. आवेदक के मुताबिक उसका पिता पंकज झा विगत 13 फरवरी को घर से किसी जजमान के यहां पुरोहितगिरी करने के लिए निकले थे, लेकिन अब तक घर नहीं लौटे हैं. वही लापता पिता के खोजबीन करने के क्रम में परिजनों को सोमवार को जानकारी मिली कि उसके पिता का थैला एवं चप्पल इतमादी पंचायत के पचबीघी गांव में कोसी किनारे देखा जा रहा है. वही सूचना पर परिजन तत्काल घटना स्थल पहुंच कर उनके थैला एवं चप्पल से पहचान कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पीड़ित परिजनों के साथ उक्तस्थल पहुंचकर बरामद हुए थैला से पीड़ित पंकज झा का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक भींगा हुए स्थिति में अपने कब्जे में लेकर मामले की गहन पड़ताल में जुट गए. ग्रामीण आशंका जता रहे है कि संभवतः हत्यारों ने उसके साथ बैठ कर शराब पी एवं उसकी हत्या कर लाश को कोसी नदी में फेंक दिया. समाचार लेखन तक लापता पंकज झा के शव की बरामदगी संभव नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि लापता पंकज राजमिस्त्री के अलावा पुरोहित का भी काम कर जीविकोपार्जन करता था. उसकी पत्नी की मौत कई वर्ष पहले हो गई थी. वहीं दो पुत्र में से एक की मौत लगभग पांच वर्ष पहले कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. वही अब लापता होने के बाद भी पंकज झा की बरामदगी नहीं हो पाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में राजद नेता चंदन सिंह घटना की सूचना पर पीड़ित के घर पहुंचकर विलाप करते परिजनों को ढांढस बंधाया एवं मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

