बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी मौसम कुमार की 26 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि गांव के ही रोशन यादव, कविता कुमारी, कौशल यादव ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया. कहा कि पति परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. इसके कारण ससुराल पक्ष के लोग मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहते हैं. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा मामले की छानबीन की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

