बेलदौर. थाना क्षेत्र की महिला ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर दो लोगों पर डायन का आरोप लगाकर पूरे परिवार को मारपीट करने की शिकायत की है. घटना रविवार की बताई जा रही है. जनार्दन सादा, ब्रह्मदेव सादा सहित उनके परिजनों को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा है कि नामजद के यहां एक बच्चा बीमार है, जिसे ठीक करने के लिए उस पर सभी नामजद दबाव बना रहे थे. इसका विरोध करने पर नामजदों ने घटना को अंजाम दिया. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

