बेलदौर. थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के फुलवड़िया गांव में एक मछली बिक्रेता के साथ मारपीट कर घायल करते उससे नकदी छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित मछली बिक्रेता मणिलाल शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने दो भाई को नामजद आरोपित बनाते हुए मारपीट कर नकदी छीन लेने की शिकायत की है. घटना शनिवार के रात नौ बजे के करीब की बताई जा रही है. आवेदक के मुताबिक घटना के समय वह मछली बेचकर अपने फुलवड़िया स्थित बासा पर चले गए. वहां वह अपने बेटे और एक दिव्यांग भाई अंकज शर्मा के साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी क्रम में उसके बड़े भाई टुनटुन एवं मंटून शर्मा अवैध हथियार और लोहे के रॉड लेकर आया और गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर जानलेवा हमला कर बटुए में रखे नगदी 32 हजार 720 रूपये ले लिया. इस घटना में वह घायल हो गया. घायलावस्था में उसका इलाज सीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई है. वहीं आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

