गोगरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गोगरी सहित पूरे जिले के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसको लेकर गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित और गोगरी बिजली एसडीओ बिपिन कुमार ने बताया की गोगरी प्रखंड परिसर में उपभोक्ताओं के लिए संवाद कार्यक्रम में शामिल होने की व्यवस्था की गयी है. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में अलग-अलग पंचायत में चिन्हित स्थल पर संवाद स्थल निर्धारित किये गये हैं. साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल-जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जायेगा. मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिये सभी संवाद स्थलों पर एलइडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जायेगी. संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण व संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. जहां संवाद स्थल पर उपभोक्ताओं को पहुंचने की अपील किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

