खगड़िया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे. कार्यक्रम का संचालन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. संवाद कार्यक्रम ज़िले के 45 स्थलों पर किया जायेगा. इसमें 23 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जायेगी. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल व जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. जेई राम नारायण महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. जिसमें मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत भवन, सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत भवन, माड़र उत्तरी पंचायत के शहीद प्रभु नारायण पार्क माड़र व संस्कृत उच्च विद्यालय रहीमपुर सहनी टोला में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जेई ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, बिजली उपभोक्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से 125 युनिट बिजली फ्री के बारे में जन-जन तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा की गई थी. बीते 1 अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

