सम्मान समारोह आयोजित कर बिहार बिस्कोमान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया गया स्वागत खगड़िया. चित्रगुप्त नगर स्थित मंजू वाटिका में मंगलवार को बिहार बिस्कोमान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सह भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) भारत सरकार के अध्यक्ष विशाल सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान बिस्कोमान डेलीगेट, व्यापार मंडल अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष व समाजसेवी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संयोजक राजेश कुमार ने की. समाजसेवी हेमंत कुशवाहा ने खगड़िया के मुख्य फसल धान का गुलदस्ता व केला से स्वागत किया. कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने विशाल सिंह को चांदी का मुकुट व तैलय चित्र भेंटकर सम्मानित किया. एकलव्य कोचिंग के निदेशक निरंजन सिंह ने शोर्य व वीरता का प्रतीक तलवार भेंटकर सम्मानित किया. अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही खगड़िया में बंद बिस्कोमान सेंटर खोला जायेगा. किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध करायी जायेगी. मक्का भी धान की तर्ज पर एमएसपी मूल्य पर बिस्कोमान द्वारा खरीद किया जायेगा. समारोह में जोरावरपुर के पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, खजरैठा पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, अभ्यानंद मेहता, विनोद चौबे, सुनील साह, फनी भूषण यादव, प्रमोद सिंह, क्षत्री सिंह, जनार्दन सिंह, नवीन कुमार, अक्षय कुमार, विजय भगत, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, राकेश रौशन, जितेंद्र कुमार, योगेश्वर कुमार, हेमंत कुमार, राजमणि केवट, अवधेश कुमार, मोहन साह, मनोज कुमार मंडल, समाजसेवी विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखराम, अरुण चौधरी, प्रियंका कुमारी, अध्यक्ष गोपालगंज कोऑपरेटिव बैंक महेश राय, पूर्व विद्यान परिषद सदस्य मनोज सिंह, रितेश कुमार, नरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

