बेलदौर. थाना क्षेत्र के पश्चिमी तेलिहार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से करीब सात लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की बताई जा रही है. घायलावस्था में परिजनों ने आनन-फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में सभी घायल इलाजरत है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिमी तेलिहार गांव निवासी 65 वर्षीय प्रकाश सिंह एवं चंद्रहास सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर बीते कई वर्षों से विवाद चल रहा है, लेकिन सोमवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे एक पक्ष के चंद्रहास सिंह जब अपने भैंस को दूसरे पक्ष के प्रकाश सिंह के दरवाजे पर बांधने लगा तो इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना में एक पक्ष के 65 वर्षीय प्रकाश सिंह समेत घर के अन्य सदस्य घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के चंद्रहास सिंह ने बताया कि मेरे हिस्से की जमीन को प्रकाश सिंह जबरदस्ती हड़प लिया है. जिस कारण विरोध किया तो मारपीट प्रारंभ हो गई. मामले को गंभीरता से लेते थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

