परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिठला के छात्र-छात्राओं ने कलाकृतियों के जरिये मतदान जागरूकता का संदेश दिया. बता दे की जिला प्रशासन के निर्देश पर अलग-अलग माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोभ लालच से दूर रहे आओ चले बढ़ चढ़कर मतदान करें का नारा दिया. विद्यालय के शिक्षक रियाजुद्दीन ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों ने भी बढ़- चढ़कर भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

