21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ मेला समिति का हुआ विस्तार, सरपंच नूर आलम बने मेला प्रभारी

छठ मेला समिति का हुआ विस्तार, सरपंच नूर आलम बने मेला प्रभारी

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के नगर परिषद जमालपुर के रामपुर रोड स्थित छठ मेला मंच परिसर में मंगलवार को 40 वां वार्षिकोत्सव छठ मेला को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नागेश्वर प्रसाद यादव ने की. बैठक में दर्जनों मेला कमेटी के सदस्यों ने छठ मेला के 40वां वर्षगांठ को एतिहासिक महोत्सव बनाने का निर्णय लिया. मेला को लेकर समिति के मेला मंत्री मृत्युंजय गोप ने बताया कि इस बार मेला कमेटी में नवयुवक और जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें रामपुर सरपंच नूर आलम को मेला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं मुकेश साह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया व उपाध्यक्ष के लिए मनोज साह को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारी मंत्री कर्णदीप कुमार, सहमंत्री राजेश कुमार को मनोनीत किया गया. शांति व्यवस्थापक में मिथलेश कुमार व शिवचन्द यादव तथा बाजार प्रभारी सुभाष साह, सदानंद रजक को मनोनीत किया. बैठक में सात दिवसीय छठ मेला को लेकर विभिन्न चर्चाओं पर बात रखी गयी. मेला मंत्री मृत्युंजय गोप ने बताया कि 29 अक्तूबर से चार नवंबर तक मेला रहेगा. बैठक में मेला के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, बिल्लट शर्मा, पियूष कुमार, पिन्टू साह, सज्जाद आलम, वीर प्रकाश पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel