13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

इससे पहले मंगलवार की अहले सुबह से छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी

चौथम. चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व मंगलवार की सुबह छह बजे उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ सम्पन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य की उपासना की. साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपासना भी समाप्त हो गया. इससे पहले मंगलवार की अहले सुबह से छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. चौथम प्रखंड में विभिन्न कोसी और बागमती नदी के तटों सहित लोग अपने दरवाजे पर छठ घाट का निर्माण कर छठ महापर्व को को लेकर डूबते और उगते सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. चौथम में पूर्व जिप सदस्य इन्द्र मोहन सिंह, शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, एम ओ अमर बहादुर सिंह सहित आनंद मोहन सिंह ने उगते सूर्य को अर्घ दिया. इसके अलावा पिपरा में धार में बने आकर्षक छठ घाट का निर्माण किया गया है. जहां का नजारा बेहद ही आकर्षक लग रहा था. मरांच में प्रखंड प्रमुख शोभा देवी और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने सूर्य को अर्घ्य दिया. भूतौली मालपा निवासी रूपक कुमार जो गुजरात में इनकम टैक्स कमिश्नर है. परिवार सहित मुखिया डॉ पार्वती कुमारी और डॉ दीपक कुमार ने छठ पर्व में अर्घ्य दिए. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिख रहा था. इधर घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखा गया. बीडीओ और रंजीत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने विभिन्न घाटों का जायजा लेते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel