चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के फर्रेह-तेलौंछ में 108 वर्षों से चैती दुर्गा मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेला आयोजकों द्वारा मेला लगाया जा रहा है. मंदिर में दुर्गा माता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. साथ ही आकर्षक ढंग से मंदिर को सजाया गया है, जबकि आकर्षक पंडाल का भी निर्माण किया गया है. मेला को लेकर फर्रेह-तेलौंछ गांव सहित आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मेला अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने बताया कि डायरेक्टर राजेश तांती व नाटक संयोजक सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में सात अप्रैल की रात में सामाजिक नाटक प्यार और त्याग व आठ अप्रैल की रात में धार्मिक नाटक जालंधर वध नाटक का मंचन किया जायेगा. मेला मालिक रजनीश कुमार राय के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार एवं सचिव अमरेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे. वर्ष 1918 में हुई थी मेला की शुरुआत मेला की शुरुआत वर्ष 1918 में हुई थी. उस वक्त गांव के ही पूर्वज स्व. बासो राय, स्व सितो साह, स्व भागवत मिस्त्री एवं स्व सिंहेश्वर महतो द्वारा संयुक्त रूप से मेला की शुरुआत की गयी थी. तब से लेकर आज तक यहां के युवा इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. साथ ही मेला का आयोजन किया जा रहा है. इधर, मेला को सफल बनाने में सदस्य रमेश चंद, शुभम, अनुराग, मुकेश, सदानंद, मिथुन, अमित, सुमित, धर्मपाल, गौतम आदि जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है