21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं दर्गा पूजा: सीओ

मेला में आर्केस्ट्रा व डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है

चौथम. थाना परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरैया, चौथम, धुतौली, सोनवर्षा घाट व ठुठ्ठी मोहनपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया जाता है. शांति समिति की बैठक में सीओ रविराज, एसआई पूजा कुमारी, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह मौजूद थे. मौके पर सीओ रविराज ने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाएं. साथ ही कहा कि मेला में आर्केस्ट्रा व डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पूजा समिति पर कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पूजा से पूर्व सभी मेला व पूजा के आयोजक लाईसेंस के लिए आवेदन कर लाईसेंस प्राप्त कर ले. साथ ही सभी पूजा समिति को लाईसेंस के लिए दिए गए आवेदन में प्रतिमा विसर्जन का रुट अंकित करना होगा. निर्धारित तिथि को प्रतिमा विसर्जन अनिवार्य है. थानाध्यक्ष ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल व चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मेला में अशांति व सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है. मौके पर धुतौली दुर्गा पूजा समिति सचिव मनोज कुमार सिंह, अनंत सिंह, डॉ रामरिझन, सोनवर्षा घाट के पंकज कुमार गुप्ता, इंद्रमोहन सिंह उर्फ चुन्नु बाबू, महेंद्र त्यागी, रोहन सहनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, भानुप्रताप सिंह, मुखिया शशिभूषण कुमार, सरपंच ललेंद्र प्रसाद, उपमुखिया मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel