परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबेला में करेंट लगने पशुपालक की मौत मंगलवार को हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया कि कबेला गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मुन्ना राय पशुओं के लिए पशुचारा विद्युत चलित मशीन से काट रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण मशीन में विद्युत धारा प्रवाहित हो गया, जिससे पशुपालक मुन्ना राय करेंट लग गया. परिजनों ने मुन्ना राय को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि पशुपालक मुन्ना राय पशुपालन व किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर, मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. मृतक पशुपालक के परिजनों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

