9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा व कारतूस के साथ नकदी बरामद, एक हिरासत में

बताया जाता है कि एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी की

गोगरी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के उसरी में अनिल यादव के घर में पुलिस ने बीती रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक कट्टा व कारतूस व नकदी बरामद किया गया. बताया जाता है कि एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी की. छापेमारी में एक कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस सहित नकदी बरामद किया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने घर में सो रहे विवेकानंद यादव और विभूति यादव को हिरासत में लेकर थाना लायी. बरामद रुपये की जानकारी मांगी. आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस एसएसटी को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन जांच की. थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि बरामद रुपये का मेमो में जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. थाना में कांड संख्या 287/25 दर्ज करते हुए नामजद आरोपित विवेकानंद यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि विभूति यादव को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया.

पड़ोसी के घर से मिले नौ लाख रुपये

पुलिस ने विवेकानंद यादव के घर के साथ साथ पड़ोसी सुनील यादव के घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद किया. जिसके बाद सुनील यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण सीओ दीपक कुमार को मौके पर बुलाया गया. सीओ ने नौ लाख रुपये से संबंधित वैध कागजात और साक्ष्य की मांग की. लेकिन, सुनील यादव ने कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया. उक्त रुपये को जब्त करते हुए सीओ ने वरीय पदाधिकारी को सूचित किया. सुनील यादव को भी पीआर बांड पर मुक्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel