21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस यात्रियों ने राहगीर को पीटा, मामला दर्ज

बस यात्रियों ने राहगीर को पीटा, मामला दर्ज

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत करुआमोड़ बायपास में सोमवार को बस यात्रियों ने बाइक सवार की पीटाई करदी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गश्ती दल व डायल 112 की टीम को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस बल घटना में संलिप्त बस सवार चार युवकों को हिरासत में लिया. पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया निवासी रवि कुमार बाइक से चौथम बाजार जा रहा था.इसी दौरान बस पर सवार कोई यात्री ने गुटखा खाकर उसके शरीर पर पिक फेंक दिया. इसी को लेकर रवि ने बस को रोककर यात्री से पूछने लगा. इसी को लेकर बस में सवार कई युवकों ने पीटाई कर दी. बस में सवार सभी लोग एक ही गांव के थे. सभी लोग गंगा स्नान कर वापस घर शाहपुर लौट रहे थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने मारपीट में संलिप्त सहरसा जिले के सोनवर्षा राज निवासी जयनारायण सिंह के पुत्र अमन सिंह, साजन कुमार व समन कुमार एवं बब्बन सिंह के पुत्र शिवकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel