बेलदौर. क्रिकेट बॉल लाने के दौरान दबंगों ने एक ही परिवार के पांच व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी बेचन सहनी के पुत्र शुभम कुमार अपने घर के पीछे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, क्रिकेट खेलने के दौरान भैंस के समीप गेंद चला गया. जब गेंद लाने के लिए गया तो दबंग सुबोध यादव के पुत्र अपने सहयोगी के साथ 14 वर्षीय किशोर शुभम कुमार के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट की सूचना जब बेचन सहनी को मिला तो अपने परिवार के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. जब बीच बचाव करने लगा तो सुबोध यादव के पुत्र समेत अन्य व्यक्ति मिलकर बुरी तरह से मारपीट करने लगा. मारपीट करने के दौरान 19 वर्षीय सचिन कुमार, 14 वर्षीय शुभम कुमार, 45 वर्षीय मुरारी सहनी, 46 वर्षीय बेचन सहनी, 46 वर्षीय बेचन सहनी के पत्नी नूतन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था से जूझ रहे बेचन सहनी ने बताया कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार अपने दोस्त के साथ मेरे घर के पीछे क्रिकेट खेल रहा था, क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद भैंस के समीप चला गया, जब गेंद लाने के लिए गया तो उसी दौरान मेरे पुत्र के साथ मारपीट किया. जब हम लोग बीच बचाव करने गए तो हरवे हथियार से लेस होकर मेरे परिवार के साथ मारपीट किया. उक्त मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

