घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के बेतहा गांव का खगड़िया. कोसी नदी में स्नान के दौरान डूबने से सोमवार को भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के बेतहा गांव के पास हुई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि उत्तर माड़र पंचायत के बेतहा गांव वार्ड संख्या एक निवासी बालो चौधरी की 10 वर्षीय नतिनी भारती कुमारी व आठ वर्षीय नाती अनुराग कुमार काेसी नदी में स्नान कर रहा था. इस दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि भारती व अनुराग बारिश में स्नान कर रहा था. डांट-फटकार कर भाई बहन को घर भेज दिया. लेकिन, चोरी छिपे घर के समीप कोसी नदी में भाई बहन स्नान करने चला गया, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. घंटों तक भारती व अनुराग घर नहीं पहुंचा, तो गांव में खोजबीन की गयी. भाई-बहन का पता नहीं चला. परिजनों का नजर नदी किनारे शव पर पड़ा. परिजनों ने शव की पहचान की गयी, तो चीख पुकार मच गया. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकाला गया. इधर, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोरकाही थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर व एएसआइ राजू कुमार शव को बरामद पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

