गोगरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी में बुधवार को जनता दरबार में दो मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक हुई, जिसमें ध्वजारोहण के लिए आम सहमति से वयोवृद्ध नागरिक का चयन किया गया. बैठक में दर्जनों लोगों ने सर्वसम्मति से रामपुर पंचायत के आदर्श ग्राम फतेहपुर गांव के प्रजापति कुम्हार समाज के वरिष्ठ नागरिक 92 वर्षीय बह्मदेव पंडित को ग्राम कचहरी में ध्वजारोहण करने के लिए उनका चयन कर उन्हें न्योता दिया गया. सरपंच नूर आलम ने बताया कि बह्मदेव पंडित आदर्श ग्राम फतेहपुर गांव में प्रजापति समाज के सबसे लंबे उम्र के वयोवृद्ध नागरिक हैं. हम प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामपुर ग्राम कचहरी के न्यायालय में सम्मान के साथ ध्वजारोहण का मौका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा पूर्व से ही संकल्प रहा है कि हर समाज के कोई भी व्यक्ति सम्मान से नहीं छूटे इसको लेकर पंच सदस्य अपने अपने क्षेत्रों से सम्मानित व्यक्तियों का नाम पहले सूची देकर प्रस्ताव रखते हैं. इस प्रस्ताव पर स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग मिलता रहता है. मौके पर न्यायमित्र प्रेमलता कुमारी, सचिव सोनी प्रियंका, उपमुखिया राजा कुमार शेष,पंच निरंजन पंडित, दीपनारायण ठाकुर,वार्ड सचिव धर्मवीर पंडित, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

