गोगरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज में बाढ़ के पानी में डूबे युवक का शव छठे दिन रामपुर दियारा के पचहत्तर दियारा के समीप बरामद हुआ है. बता दें की गोगरी पंचायत के वार्ड चार निवासी प्रहलाद कुमार दूबे उर्फ गोल्डन बीते गुरुवार की देर रात्रि करीब 11 बजे प्रेमिका से मिलने मीरगंज गया, जिसके बाद गायब हो गया था, जिसकी तलाश एसडीआरएफ के द्वारा भी किया गया, शव लेकिन बरामद नहीं हुआ था मंगलवार की सुबह में किसी ने एक शव को पचहत्तर दियारा में तैरते देखा. इसकी सूचना गोगरी पुलिस और इलाके में लोगों को दी. गोगरी पुलिस और प्रहलाद कुमार दूबे उर्फ गोल्डन के परिजन मौके पर पहुंचे. शव की पहचान कपड़े और गले में पहने रुद्राक्ष के माला से हुई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

