बेलदौर. थाना क्षेत्र के एन एच 107 के बेला नोवाद समीप सड़क हादसे में हुई दो बाईक सवारों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार की देर रात मृतक दोनों युवक का शव गांव पहुंचते ही आसपास के लोगों की भीड़ शव देखने उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान बाइक सवार नपं बेलदौर के स्थानीय गिरजापुर गांव निवासी कमलेश्वरी साह के पुत्र प्रमोद साह व उसकी बाइक का चालक बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव निवासी मो शाहिद के रूप में हुई थी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर सोमवार की देर रात ही परिजनों को सौंप दी गई. जबकि शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं मंगलवार को उक्त दौनो मृतक के शव का उनके पैतृक गांव में दाह-संस्कार कर दिया गया. विदित हो कि सोमवार की अपराह्न करीब साढ़े पांच बजे कुम्हरैली गांव निवासी मोहम्मद इसराइल उर्फ नागो के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहिद एवं नगर पंचायत क्षेत्र के गिरजापुर गांव निवासी प्रमोद साह खगड़िया न्यायालय से तारीख कर घर वापस आ रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही घटनास्थल पर ही प्रमोद साह की मौत हो गई. जबकि चालक मोहम्मद शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे आनन फानन खगड़िया भेज दिया, लेकिन इलाज के क्रम में सदर अस्पताल खगड़िया में ही उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

