बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के वार्ड 8 नवटोलिया गांव में करंट लगने से अंधी एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है. मृतका की पहचान नवटोलिया गांव निवासी गंडोरी यादव की करीब 40 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची हुई है. रक्षा बंधन का उत्सवी माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 नवटोलिया पचाठ गांव निवासी गंडोरी यादव की दोनों आंखों से निशक्त पत्नी अनिता देवी शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर के छत के ऊपर कपड़ा सुखा रही थी. इसी दौरान बिजली के नंगे तार से संपर्क हो गया. जिससे महिला को करंट लग गया. करंट लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना के एसआई चंद्रभूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

